नमो भारत कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ से प्रशिक्षण ले रहा उप्र एसएसएफ

नमो भारत कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ से प्रशिक्षण ले रहा उप्र एसएसएफ

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 07:38 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के 40 जवानों के एक बैच के लिए विशेष प्रशिक्षण शुरू किया है, जिन्हें क्षेत्रीय रेल प्रणाली नमो भारत कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के प्रशिक्षक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा संचालित रेल नेटवर्क की अन्य सुरक्षा प्रणालियों को संभालने का प्रशिक्षण देने के साथ ही एसएसएफ कर्मचारियों को एक्स-रे बैगेज सुरक्षा प्रणाली को संभालने का कौशल भी प्रदान करेंगे।

इस संबंध में सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पहले बैच का प्रशिक्षण छह दिन का होगा और यह प्रशिक्षण केंद्रीय बल की दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) सुरक्षा इकाई द्वारा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे 200 और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

नमो भारत कॉरिडोर भारत की पहली ‘सेमी-हाई-स्पीड’ क्षेत्रीय रेल प्रणाली है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहरी केंद्रों जैसे दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ती है।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश