उप्र: पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत

उप्र: पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 10:26 PM IST

बदायूं (उप्र), 10 जुलाई (भाषा) बदायूं जिले के कादर चौक क्षेत्र में कासगंज-बदायूं सीमा पर बने पुल पर बुधवार शाम एक पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर होने से दोपहिया वाहन पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कादर चौक थाना क्षेत्र के लभारी गांव में रहने वाले उमेती सिंह (55) किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने भतीजे अर्जुन (22) के साथ मोटरसाइकिल से कासगंज के दियोकली गांव गए थे लेकिन वहां से लौटते समय शाम लगभग साढ़े छह बजे कादरगंज पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वह कासगंज जिले की सीमा में आता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और उनके निर्देश पर आगे की जांच की जाएगी।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी