दिल्ली हिंसा पर संसद में जोरदार हंगामा, राहुल के नेतृत्व में प्रदर्शन, मांगा गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा

दिल्ली हिंसा पर संसद में जोरदार हंगामा, राहुल के नेतृत्व में प्रदर्शन, मांगा गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - March 6, 2020 / 06:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नईदिल्ली। संसद में आज दिल्ली हिंसा को लेकर एक बार से सदन में माहौल गरमा गया। 2 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इधर विरोध में सदन से बाहर निकले कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

Read More News: ताहिर हुसैन को कोर्ट के बाहर पुलिस ने दबोचा, आज होगी पेशी, कॉल डिटेल से मिली कई अहम जानकारी

सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी दिल्ली हिंसा पर जवाब देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दुर्व्यवहार की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया था। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस स्पीकर से मुलाकात करेगी और निलंबन रद्द करने की मांग करेगी।

Read More News: बैठक के बाद मंत्री तरूण भनोत का बड़ा बयान, कहा- All is Well, हमारे पास 12

बता दें कि दिल्ली हिंसा में 46 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

Read More News: भाजपा MLA विश्वास सारंग बोले- किसी को ले जाना होता तो डंके की चोट पर ले जाता, हॉर्स