बाराबंकी, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक धर्मस्थल की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कथित आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पोस्ट में धार्मिक स्थल की तस्वीर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपादित फोटो लगाई गई थी, जिसे देखकर एक समुदाय विशेष के लोगों में गहरा रोष फैल गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों और समुदाय के नेताओं ने स्थिति को नियंत्रित किया और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक दिया।
उन्होंने बताया कि सफदरगंज थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि नियाज अहमद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निवासियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया और आरोपी पुल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया।
सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पुल्लू यादव के खिलाफ धार्मिक भावना को आहत करने की धारा में मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पोस्ट की तकनीकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र