उप्र : संभल में बस से टकराई मोटरसाइकिल, पिता और दो बेटों की मौत

उप्र : संभल में बस से टकराई मोटरसाइकिल, पिता और दो बेटों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 10:24 AM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 10:24 AM IST

संभल, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल की राज्य परिवहन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, हंसराज (45) रविवार रात अपने बेटे मनोज (13) और मोहन (9) के साथ बुलंदशहर जा रहा था, तभी नरौरा गंगा पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रही एक बस से टक्कर हो गई।

गुनावत के अनुसार, तीनों को घायल अवस्था में गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुनावत ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

भाषा

सं जफर खारी

पारुल