ऋषिकेश, 31 मई (भाषा) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी एक और बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है ।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने ‘पीटीआई भाषा’ के साथ यह जानकारी साझा की । उन्होंने बताया कि अभी शावकों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है । उन्होंने बताया कि कैमरा ट्रैप में एक शावक दिखाई दिया है लेकिन सामान्यत: बाघिन एक बार में तीन से पांच शावकों को जन्म देती है ।
इससे पहले, पिछले सप्ताह भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी एक बाघिन के चार शावकों को जन्म देने की अच्छी खबर सामने आयी थी ।
राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से एक बाघ और तीन बाघिनों को स्थानांतरित किया गया है ।
बडोला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट (बाघों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की परियोजना) की सफलता की यह उम्दा मिसाल है।
उन्होंने बताया कि अब प्रजनन की यह प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से आगे बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि एक बार बाघ परिवार जिस आवास को स्वीकार कर लेता है, फिर उसके सदस्य उस का हिस्सा बनकर आगे संतति को प्रगति देते हैं।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति मनीषा
मनीषा