उत्तराखंड : चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के चलते बंद

उत्तराखंड : चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के चलते बंद

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 02:12 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 02:12 PM IST

गोपेश्वर, दो सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश के कारण कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सीमा को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ- मलारी सड़क भी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।

चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमली में जोसा और टोटा गधेरे (बरसाती नाले) में भूकटाव से बाजार में कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गधेरे का मलबा राजमार्ग पर भी फैल गया जिसे अब साफ कर दिया गया है ।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला, पातालगंगा, नंदप्रयाग में अवरुद्ध है जिसे खोलने के लिए मशीनों के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

भाषा सं दीप्ति

मनीषा नरेश

नरेश

ताजा खबर