उत्तराखंड : भीमताल से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी

उत्तराखंड : भीमताल से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 03:09 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 03:09 PM IST

देहरादून, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, भीमताल के पास राज्य परिवहन निगम की बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी ।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की, नैनीताल और खैरना से दो टीमों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है ।

हादसे के समय बस भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी और उसमें 20 से 25 लोग सवार बताये जा रहे है।

दुर्घटना के बारे में विस्तृत विवरण फिलहाल पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर दुख जताया और सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है ।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में उन्होंने लिखा, ‘‘स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है । बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल हेने की कामना करता हूं ।’’

भाषा दीप्ति

मनीषा

मनीषा

मनीषा