उत्तराखंड: कॉर्बेट मामले में समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी

उत्तराखंड: कॉर्बेट मामले में समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी

  •  
  • Publish Date - March 14, 2023 / 12:03 AM IST,
    Updated On - March 14, 2023 / 12:03 AM IST

ऋषिकेश, 13 मार्च (भाषा) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है । एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी ।

वन अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की मुख्य शाखा को सौंपी है ।

लगभग ए​क दर्जन समितियों ने कॉर्बेट में हुई कथित अनियमितताओं की जांच की है और उसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को दोषी बताया है ।

अधिकारी ने बताया कि यह जांच रिपोर्ट भी उनसे अलग नहीं है ।

भाषा सं दीप्ति

दीप्ति दीप्ति जोहेब

जोहेब