Government increased retirement age: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 60 से बढ़ाकर 65 की गई इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र की सीमा

government increased the retirement age: उत्तराखंड सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 की

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 11:44 PM IST

Road Accident News Today | Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • आयु सीमा में वृद्धि किये जाने से प्रदेश के 550 विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलेगा लाभ
  • सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी के संबंध में आदेश जारी

देहरादून: Government increased the retirement age, उत्तराखंड सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी के संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि आयु सीमा में वृद्धि किये जाने से प्रदेश के 550 विशेषज्ञ चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। कुमार ने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी और सुदूर गांवों में भी उनकी सेवाएं मिल सकेंगी । कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी के तहत सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों को पांच साल की सेवावृद्धि देने का फैसला किया है। सचिव ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक को प्रशासनिक एवं वित्तीय दायित्व नहीं दिए जाएंगे और उनकी तैनाती मुख्य परामर्शदाता के रूप में उनकी विधा के उपलब्ध रिक्त पदों पर की जायेगी।

उन्होंने बताया कि ऐसे चिकित्सा अधिकारियों को अग्रेत्तर पदोन्नति प्रदान नहीं की जायेगी जबकि चिकित्सक को वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ सेवा के दौरान एवं सेवानिवृत्ति पर राजकीय कार्मिकों की भांति ही नियमानुसार मिलेंगे ।

read more: मंत्रिमंडल ने ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम के लिए 8,800 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

read more: मंत्रिमंडल ने नये आयकर विधेयक को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API