उत्तराखंड के मंत्री की तस्वीर वायरल, मास्क पैर के अंगूठे में लटका दिख रहा है

उत्तराखंड के मंत्री की तस्वीर वायरल, मास्क पैर के अंगूठे में लटका दिख रहा है

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

देहरादून, 15 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मंत्री यतीश्वरानंद की एक तस्वीर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह एक और मंत्री के साथ बात कर रहे हैं जबकि उनका मास्क उनके पैर के अंगूठे से लटका दिख रहा है।

उनकी इस तस्वीर पर इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि सभी नियम कानून केवल जनता पर लागू करने के लिए हैं जबकि नीतिनिर्माताओं के लिए उनके कोई मायने नहीं हैं।

तस्वीर में स्वामी यतीश्वरानंद राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से बातचीत करते दिख रहे हैं जबकि एक अन्य मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी उनके साथ नजर आ रहे हैं ।

तस्वीर में कोई भी ठीक ढंग से मास्क पहने नजर नहीं आ रहा है जबकि यतीश्वरानंद का मास्क उनके पांव के अंगूठे से लटका दिखाई दे रहा है ।

हरिद्वार ग्रामीण से विधायक यतीश्वरानंद राज्य के कैबिनेट मंत्री हैं जिनके पास गन्ना और ग्रामीण विभाग जैसे मंत्रालय हैं।

भाषा दीप्ति आशीष अमित

अमित