उत्तराखंड: गंगा का जलस्तर बढ़ने पर ऋषिकेश में ‘रिवर राफ्टिंग’ बंद

उत्तराखंड: गंगा का जलस्तर बढ़ने पर ऋषिकेश में ‘रिवर राफ्टिंग’ बंद

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 04:04 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 04:04 PM IST

ऋषिकेश, 25 जून (भाषा) उत्तराखंड के ऋषिकेश में अत्यधिक बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने और भारी मात्रा में गाद आने से मुनि की रेती क्षेत्र में ‘रिवर राफ्टिंग’ अस्थाई रूप से बंद कर दी गयी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

टिहरी के जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मुनि की रेती क्षेत्र में 24 जून से गंगा नदी में ‘रिवर राफ्टिंग’ को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

चौहान ने बताया कि अत्यधिक बारिश होने से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और उसमें गाद की मात्रा बहुत अधिक हो गई है।

उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और राहत एवं बचाव कार्यों में आने वाली परेशानियों के मद्देनजर ‘रिवर राफ्टिंग’ को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

मुनि की रेती में मंगलवार को गंगा नदी का जल स्तर 338 मीटर था, जो खतरे के निशान 339 मीटर के नजदीक था।

ऋषिकेश में गंगा नदी में ‘रिवर राफ्टिंग’ पूरे देश में राफ्टिंग प्रेमियों की पहली पसंद मानी जाती है और इसके लिए सप्ताहांत में भारी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।

जुलाई-अगस्त में मानसून अवधि को छोड़कर ये गतिविधियां वर्ष के 10 महीने अनवरत जारी रहती हैं।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र