देहरादून, नौ जुलाई (भाषा) उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में कुख्यात चीनू पंडित गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का बुधवार को दावा किया।
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने यहां बताया कि पिछले कई वर्ष से हरिद्वार जिले के रूड़की उप कारागार में बंद कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित की निगरानी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के दो सदस्यों को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र से मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले समर्थ पंवार और उत्तराखंड के टिहरी जिले के लंबगांव के निवासी संजय नेगी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि बदमाशों के पास से आठ कारतूस, तीन पिस्तौल और एक तमंचा भी बरामद हुआ है, साथ ही एक थार गाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पंडित हरिद्वार जिले के गंगनहर क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे अपराधों के लिए 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
भुल्लर ने बताया कि 2014 में रुड़की उप कारागार के बाहर हुई गैंगवार में चीनू पंडित गैंग के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि मौत का बदला लेने की योजना बनाए जाने की सूचना मिलने पर चीनू पंडित गिरोह के सदस्यों पर गोपनीय रूप से नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान पता चला कि पंडित पैरोल पर जेल से बाहर आने वाला है और वह गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा।
भुल्लर ने कहा कि एसटीएफ को पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों एवं हथियारों का प्रबंध भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद एसटीएफ ने अपने खबरियों को सक्रिय किया जिसके बाद इन बदमाशों की गिरफ्तारी संभव हो पायी।
भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपने गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में भी बताया है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
भाषा दीप्ति जोहेब
जोहेब