पौड़ी, 25 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक गदेरे (बरसाती छोटी नदी) में नहाने गए दो लोग पानी में डूब गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से सटी पैडुलस्यूं पट्टी के डूंगरी गांव के निकटवर्ती गदेरे में रविवार शाम पांच बजे हुई।
क्षेत्र के राजस्व विभाग के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि नहाने के दौरान गदेरे में दोनों लोगों को डूबते देख स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
सिंह के मुताबिक, दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान ढांडरी गांव के प्रमोद सिंह (32) और मोहित (34) के रूप में हुई है, जो किसी काम से डूंगरी गांव गए थे और वहीं पास में बह रहे गदेरे में नहाने उतर गए थे।
भाषा
सं दीप्ति दीप्ति पारुल
पारुल