Holi Milan at CM House: सीएम आवास में होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत

Holi Milan at CM House: सीएम आवास में होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 06:21 PM IST

Holi Milan at CM House | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • गढ़वाल-कुमाऊं, जौनसार और थारू जनजाति के कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां।
  • सीएम धामी ने कलाकारों के साथ जमकर रंगों और संगीत का आनंद लिया।
  • राज्य की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन कलाकारों को मंच मिल रहा है।

देहरादून: Holi Milan at CM House उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर की झलक सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में देखने को मिली। एक तरफ जौनसारी कलाकारों का हारूल नृत्य, तो दूसरी तरफ लोहाघाट से आई महिला कलाकारों के होली गीतों की गूंज। अल्मोड़ा के छोलिया नृत्य की मस्ती और थारू जनजाति के पारंपरिक नृत्य ने भी समां बांध दिया।

Holi Milan at CM House गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आमंत्रण पर सीएम आवास में यह भव्य आयोजन हुआ, जिसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक की लोक संस्कृति के रंग नजर आए। होली गायन, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन और उत्सव का माहौल देखते ही बन रहा था।

Read More: Naxalites Surrender Chhattisgarh: होली से पहले माओवादी संगठन को बड़ा झटका, 24 लाख के इनामी 17 नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

सीएम आवास में लोक कलाकारों की धूम

इस सांस्कृतिक समागम में कई प्रमुख दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। राठ क्षेत्र कला समिति के प्रमुख प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि उनके 19 सदस्यीय दल ने पारंपरिक ‘आई डांड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार’ गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं, लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह की 54 सदस्यीय महिला टीम ने भी शानदार प्रस्तुति दी। समूह की प्रमुख अलका ने कहा कि पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति देने का अनुभव अद्भुत रहा।

Read More: Jhanak Written Update 13 March: मृणालिनी लाएगी पूरे परिवार के लिए गिफ्ट, झनक पर ये गंभीर आरोप लगाएगी बिपाशा, जानने के लिए देखिए पूरा एपिसोड 

खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के 20 कलाकारों ने भी अपने नृत्य और गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दल के बंटी राणा और रिंकू राणा ने कहा कि बेहतरीन कलाकारों को अवसर दिए जा रहे हैं, जो सीएम की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने की नीति को दर्शाता है।

Read More: Holika Dahan Time: कितने बजे होगा होलिका दहन जानें शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री, पूजा विधि और मंत्र 

कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस सांस्कृतिक माहौल में पूरी तरह रंगे नजर आए। उन्होंने कलाकारों के साथ ठुमके लगाए, ढोल-मंजीरे बजाए और पारंपरिक वाद्य यंत्रों को भी आजमाया। उन्होंने कलाकारों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने और राज्य की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

Read More: CNG PNG Price: होली पर बड़ा तोहफा, इतने रुपए सस्ता हुआ सीएनजी-पीएनजी का दाम, आज रात से लागू होगी नई कीमत 

सीएम की पहल से खुश लोक कलाकार

इस आयोजन में शामिल लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी राज्य की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और कलाकारों को मंच देकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।

उत्तराखंड के सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में कौन-कौन से लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए?

इस कार्यक्रम में हारूल नृत्य, छोलिया नृत्य, थारू नृत्य और राठ क्षेत्र के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली मिलन में क्या खास किया?

सीएम धामी ने कलाकारों के साथ नृत्य किया, पारंपरिक वाद्य बजाए और लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

सीएम आवास के होली मिलन कार्यक्रम में कितने सांस्कृतिक दल शामिल हुए?

इस आयोजन में राठ क्षेत्र कला समिति, शिवनिधि स्वयं सहायता समूह और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति सहित कई दल शामिल हुए।