जनपद गौतम बुद्धनगर में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

जनपद गौतम बुद्धनगर में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 08:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नोएडा (उप्र) 22 जनवरी (भाषा) जनपद गौतम बुद्धनगर के 14 अस्पतालों में बने 42 केन्द्रों पर शुक्रवार सुबह कोविड-19 के टीके लगने शुरू हो गए।

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने भी अस्पतालों में जाकर टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया।

स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में सात, जिला अस्पताल में दो, चाइल्ड पीजीआई में दो, ईएसआई में तीन, फोर्टिस में पांच, यथार्थ अस्पताल में तीन, जेपी अस्पताल में चार, जिम्स में दो, शारदा में छह, भंगेल में एक, जेवर कैलाश अस्पताल में एक और बिसरख सीएचसी तथा पीएचसी में दो-दो केन्द्र बनाए गए हैं।

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही विधिवत तरीके से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। लाभार्थियों के दस्तावेज जांचने के बाद उन्हें टीके लगाए गए। टीके शाम पांच बजे तक लगेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। जनपद में 24,453 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने हैं।

उन्होंने बताया कि नौ अधिकारी टीकाकरण के बाद आने वाली परेशानियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

भाषा सं निहारिका

निहारिका