कर्नाटक : ‘हॉट एक्सेल’ की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा

कर्नाटक : ‘हॉट एक्सेल’ की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 12:19 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 12:19 AM IST

बेंगलुरु, 27 जून (भाषा) कर्नाटक के धारवाड़ से बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार दोपहर सी4 कोच में ‘हॉट एक्सल’ का पता चलने के बाद दावणगेरे में ट्रेन को रोकना पड़ा। दक्षिण पश्चिम (एसडब्ल्यूआर) रेलवे ने यह जानकारी दी।

एसडब्ल्यूआर के मुताबिक सुरक्षा उपाय के तौर पर ट्रेन को तुरंत दावणगेरे में रोक दिया गया और उसकी गहन जांच की गई।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘अमरावती कॉलोनी के पास सतर्क गेटकीपर ने अपराह्न करीब 3.30 बजे ‘हॉट एक्सेल’ (पहिये की धुरी गर्म होना) का पता लगाया।

रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘हॉट एक्सल’ तब होता है जब कोई बाहरी वस्तु एक्सल के बीच आ जाती है, जिससे घर्षण, धुआं और चिंगारी पैदा होती है। उन्होंने बताया, ‘‘अत्यधिक ऊष्मा पैदा होने से बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘ वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को जन शताब्दी एक्सप्रेस और जोधपुर एक्सप्रेस द्वारा उनके गंतव्य बेंगलुरू की ओर रवाना किया गया। अरसीकेरे स्टेशन पर सभी यात्रियों को भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया गया।’’

अधिकारियों के मुताबिक घटना के समय वंदे भारत एक्सप्रेस में 502 यात्री सवार थे।

भाषा धीरज संतोष

संतोष