वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ: कोलकाता में रैली की अगुवाई कर सकती हैं पी. टी. उषा

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ: कोलकाता में रैली की अगुवाई कर सकती हैं पी. टी. उषा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 09:37 PM IST

कोलकाता, 27 दिसंबर (भाषा) लोक भवन द्वारा बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वंदे मातरम की रचना की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत भारत की दिग्गज एथलीट पी टी उषा कोलकाता में एक रैली का नेतृत्व करने वाली हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लोक भवन के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि पांच और छह जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय गीत और उसके रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के प्रति सम्मान को रेखांकित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पांच जनवरी को तीन रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिनका समापन कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर के निवास जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में होगा और वहां एक ‘अखंड ज्योति’ (शाश्वत लौ) प्रज्वलित की जाएगी।

पोस्ट में कहा गया है, ‘छह जनवरी, 2026 को अखंड ज्योति को एक रैली के रूप में जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी से विक्टोरिया मेमोरियल हॉल तक ले जाया जाएगा, जिसका नेतृत्व पी टी उषा द्वारा किए जाने की उम्मीद है।’

इसमें कहा गया है कि श्रेया घोषाल, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, कैलाश खेर, उषा उथुप, पापोन, शंकर महादेवन और कविता कृष्णमूर्ति जैसे मशहूर गायक 6 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कई भारतीय भाषाओं में वंदे मातरम गाएंगे।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप