पति ने कहा- 8 साल से नहीं बनाया पत्नी के साथ शरीरिक संबंध, पत्नी ने मांगे 15 करोड़ लगाया, ये आरोप
पति ने कहा- 8 साल से नहीं बनाया पत्नी के साथ शरीरिक संबंधVarsha Anubhav Case: Wife Demands 15 Crore but Husband says Haven't Sex From 8 Years
भुवनेश्वर: Varsha Anubhav Case एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती और ओडिया एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल दोनों की शादी के बाद रिलेशनशीप एक पहेली बनी हुई है जो सुलझने का नाम ही नहीं ले रही। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए हैं और अब बात तलाक तक पहुंच चुकी है। जहां एक ओर सांसद ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के 8 साल बाद भी शरीरिक संबंध बनाने नहीं दी, तो वहीं वर्षा ने शारीरिक यातना के आरोप लगाए हैं और हर्जाना के तौर पर 15 करोड़ रुपए की मांग की है।
Read More: मस्जिद… अंतहीन ‘जिद’, मोहन भागवत का बयान.. थमेगा घमासान! क्या सोचते हैं हिंदू-मुसलमान
वर्षा प्रियदर्शनी के खिलाफ याचिकाएं
Varsha Anubhav Case दरअसल, अनुभव मोहंती ने वर्षा के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल कर कहा था कि, वह उनका पैतृक आवास खाली कर दें, मैं उनके लिए अलग घर की व्यवस्था करने को तैयार हूं। इसके अलावा दूसरी याचिका में उन्होंने वर्षा के आय के स्रोतों का खुलासा करने की भी मांग की थी। बीते सप्ताह कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पति कब तक करे इंतजार
इस मामले में सांसद अनुभव मोहंती कई बार सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी को लेकर बता कर चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उन्होंने पत्नी के साथ यौन संबंधों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, हमारी शादी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी उनकी पत्नी वर्षा ने संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी है। मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। कोई कितने दिन और इंतजार करे, मैं अपनी पत्नी से तलाक चाहता हूं।
2014 में हुई थी शादी
बता दें कि उड़िया फिल्मों के अभिनेता अनुभव मोहंती ने 2013 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। 2014 में उन्होंने वर्षा प्रियदर्शिनी से शादी रचाई थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं और पती-पत्नि के बीच संबंध खराब होते गए। 2016 में पहली बार अनुभव मोहंती ने अपनी पत्नी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि हमारी शादी को दो साल बीत गए हैं, लेकिन पत्नी प्रियदर्शिनी यौन संबंध बनाने की अनुमति नहीं देती हैं।
2020 में दाखिल की थी तलाक याचिका
इसके बाद अनुभव मोहंती पत्नी प्रियदर्शनी से तलाक लेने के लिए 2020 में कोर्ट पहुंचे। उन्होंने तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। इसके बाद वर्षा ने भी मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाया था।

Facebook



