प्रसिद्ध मलयालम फिल्म अभिनेत्री कनकलता का लंबी बीमारी के बाद निधन

प्रसिद्ध मलयालम फिल्म अभिनेत्री कनकलता का लंबी बीमारी के बाद निधन

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 12:23 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 12:23 AM IST

तिरुवनंतपुरम, छह मई (भाषा) प्रसिद्ध मलयालम फिल्म अभिनेत्री कनकलता का लंबी बीमारी के कारण तिरुवनंतपुरम में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म जगत के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 64 वर्ष की थीं।

कनकलता कई सालों से ‘पार्किंसन रोग’ और भूलने की बीमारी से ग्रस्त थीं।

पार्किंसंस रोग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की बीमारी है, जो अक्सर मरीज की शारीरिक गतिविधियों को प्रभावित करती है। इसमें अक्सर कंपकंपी भी होती है।

थिएटर से सिनेमा की ओर रुख करने वाली कनकलता ने लगभग 350 फिल्मों और कई धारावाहिकों में अभिनय किया था।

उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में ‘गुरु’, ‘आकाश गंगा’, ‘अनियाथिप्रवु’, ‘कौरवर’, और ‘राजविन्ते माकन’ शामिल हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने उनके निधन पर दुख जताया।

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष