MP Election Result 2023
Telangana Assembly Election 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर सफलतापूर्वक मतदान हो गया है। अब प्रदेश की जनता को उस वक्त का इंतजार है, जब ये मालूम होगी की किसकी सरकार बन रही है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए देशभर के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी तो वहीं, अब एमपी के दिग्गज बीजेपी नेता तेलंगाना में ताकत झोंकेंगे।
बता दें कि अब मध्यप्रदेश के दिग्गज तेलंगाना विधानसभा में डेरा डालेंगे। मध्य प्रदेश के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी तेलंगाना जाएंगे। इसके लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 22 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें से मंत्री नरोत्तम मिश्रा,विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री कमल पटेल, जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी,सुरेंद्र शर्मा बंशीलाल गुर्जर गजेंद्र सिंह पटेल राजेंद्र शुक्ल, रमेश मंदोला को जिम्मेदारी मिली है।
बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होनी है। 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है। लेकिन, बीजेपी ने भी यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वह भी खुद को जीत का दावेदार बता रही है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी लगातार यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।