TMC Leader Murder News: दिग्गज TMC नेता की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने पहले मारी गोली, फिर रेत दिया गला, इलाके में तनाव का माहौल

TMC Leader Murder News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता रज्जाक खान की हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 11:32 AM IST

TMC Leader Murder News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • TMC के दिग्गज नेता रज्जाक खान की हत्या।
  • हमलावरों ने गोली मारने के बाद धारदार हथियार से रेता गला।
  • पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश।

कोलकाता: TMC Leader Murder News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भांगर में गुरूवार देर रात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता रज्जाक खान की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने पहले रज्जाक खान को गोली मारी और उसके बाद धारदार हथियार से भी उनपर हमला किया। इस वारदात में रज्जाक की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Gwalior Railway Station: बीवी से ये कैसी नाराजगी?.. पति ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म में ही दौड़ा दी कार, RPF ने धर दबोचा..

कैसे हुई वारदात

TMC Leader Murder News:  इस घटना की पुष्टि करते हुए कोलकाता पुलिस ने बताया कि, रज्जाक खान जब सिरिस्ताला के पास अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान हमलावरों ने उनपर हमला किया। घायल अवस्था में रज्जाक खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कोलकाता पुलिस के बयान के अनुसार, “कल रात करीब 9:45 बजे, चक मारीचा गांव, चाल्टाबेरिया ग्राम पंचायत के निवासी राज्जाक खान पर उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र के सिरिस्ताला के पास कुछ लोगों ने हमला किया, जब वह घर लौट रहे थे। हमलावरों ने पहले उन पर गोली चलाई और फिर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। जांच शुरू कर दी गई है।”

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted In Navi Mumbai: WhatsApp पर तस्वीरें, मोबाइल से होता था सौदा, पुलिस ने बड़े देह व्यापार का किया भंडाफोड़ 

विधायक सौकत मोल्ला ने बताया कौन है आरोपी

TMC Leader Murder News:  वहीं रज्जाक खान की हत्या के मामले में कैनिंग पूर्व के विधायक सौकत मोल्ला ने दवा किया है कि, रज्जाक की हत्या के पीछे आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों का हाथ है और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मोल्ला ने कहा, “यह आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों का काम है। राज्जाक पार्टी के काम के बाद घर लौट रहे थे। हमलावरों ने न केवल उन्हें गोली मारी, बल्कि उनकी गर्दन भी काट दी। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके। गुरुवार को कई स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।