वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन पर होगा ध्यान : मुख्य सचिव

हर दो साल में होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजराज वैश्विक सम्मेलन’ (वीजीजीएस) में इस बार सतत बुनियादे ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार ने 20 कंपनियों के साथ 25,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Vibrant Gujarat conferenc

नयी दिल्ली, 28 नवंबर । हर दो साल में होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजराज वैश्विक सम्मेलन’ (वीजीजीएस) में इस बार सतत बुनियादे ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार ने 20 कंपनियों के साथ 25,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने यह जानकारी दी।

read more: NFHS Survey: पतियों की पिटाई को जायज मानती हैं 80 फीसदी महिलाएं, सामने आ रहे चौकाने वाले नतीजे

कुमार ने बताया कि सम्मेलन में कंपनियों के साथ किए गए करीब 70 प्रतिशत समझौता ज्ञापन उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने इसे सफलता की अच्छी दर बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में तीन दिवसीय वीजीजीएस 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से राज्य में निवेश आकर्षित किया जाएगा।

read more: मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने बयान के लिए मांगी माफी, सीएम शिवराज ने दी ये नसीहत

कुमार ने यहां एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वीजीजीएस 2022 का मुख्य ध्यान अहम राष्ट्रीय पहलों और वैश्विक प्रासंगिकता के विषयों पर केंद्रित होगा जिसमें सतत बुनियादी ढांचा और विनिर्माण, राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक गतिशीलता और भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना शुरू कर दिया है।

Vibrant Gujarat conferenc