उपराष्ट्रपति धनखड़ ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और खुशहाली की कामना की।

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक धनखड़ ने कहा, ‘देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! श्री गणेश रिद्धि, सिद्धि, समृद्धि और शुभता के प्रतीक हैं और गणेश चतुर्थी का यह पावन पर्व हमारी सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता का प्रतिबिंब है।’

उन्होंने कहा, ‘प्रभु गणपति से प्रार्थना करता हूं कि हम सब के जीवन में सौभाग्य, सफलता और खुशहाली लाएं।’

हिंदू उत्सवों में खास गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा