विजय होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: टीवीके

विजय होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: टीवीके

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 02:44 PM IST

चेन्नई, चार जुलाई (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए उसकी तरफ से पार्टी के संस्थापक एवं प्रमुख विजय मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

इस संबंध में पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।

साथ ही, पार्टी ने अगले माह बड़े पैमाने पर एक राज्य सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

पार्टी ने विचारधारा का प्रसार करने के लिए गांवों में जनसभाएं आयोजित करने का फैसला किया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा