Uttarakhand News | X Handle
देहरादून: Uttarakhand News उत्तराखंड के पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचाई पर स्थित पवित्र तुंगनाथ मंदिर है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इस पवित्र स्थल पर नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया है। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 2 शारिबियों ने इसे पिकनिक स्पॉट बना दिया है। शराबी यहां खुलेआम शराब पीते हुए नजर आए।
Uttarakhand News वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि 2 शराबी तुंगनाथ महादेव के मंदिर के पास बैठे हुए हैं और शराब पी रहे हैं। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों के बोलने के बाद शराबी वहां से हट गए। वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस अपमानजनक गतिविधि से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। अब इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग शराबियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि तुंगनाथ उत्तराखण्ड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक पर्वत है। तुंगनाथ मंदिर, जो 3640 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है और पंच केदारों में सबसे ऊँचाई पर स्थित है। यह मंदिर १,००० वर्ष पुराना माना जाता है और यहाँ भगवान शिव की पंच केदारों में से एक के रूप में पूजा होती है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है।
▶️ उत्तराखंड की तुंगनाथ महादेव मंदिर को शराबियों ने बनाया अड्डा…
▶️खुलेआम शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल#Uttarakhand | @ukcmo | #viralvideo | #TungnathMahadevTemple pic.twitter.com/aS2uY9EieC
— IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2025
तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और यह पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचाई पर स्थित है।
वीडियो में कुछ लोग तुंगनाथ मंदिर के पास शराब पीते हुए नजर आए, जिससे मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंची है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और पंच केदारों में से एक है। इसे 1,000 वर्ष पुराना माना जाता है।
मंदिर तक पहुंचने के लिए चोपता से लगभग 3.5 किलोमीटर का ट्रेक करना पड़ता है। यह मार्ग प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है।