परप्पना अग्रहारा जेल में कैदियों के मोबाइल और टीवी इस्तेमाल किए जाने के वीडियो वायरल, जांच के आदेश
परप्पना अग्रहारा जेल में कैदियों के मोबाइल और टीवी इस्तेमाल किए जाने के वीडियो वायरल, जांच के आदेश
बेंगलुरु, आठ नवंबर (भाषा) सोशल मीडिया पर परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार के कैदियों के कथित तौर पर टेलीविजन देखने और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद शनिवार को जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कथित वीडियो में कई कैदी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल समेत विशेष सुविधाओं का लाभ लेते हुए नजर आ रहे हैं।
एक वीडियो में बलात्कार के दोषी उमेश रेड्डी को जेल के भीतर कथित तौर पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि उसके बैरक में एक टेलीविजन सेट भी लगाया गया था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल अधिकारियों ने कहा कि उनकी प्रामाणिकता की जांच और इस तरह की सुविधा प्रदान करने वालों की पहचान के लिए आंतरिक जांच शुरू की गई है।
सूत्रों ने कहा, ‘जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा
राखी सुभाष
सुभाष

Facebook



