Viksit Bharat Viksit Rajasthan
दिल्ली। Viksit Bharat Viksit Rajasthan: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 17 हजार करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।
Viksit Bharat Viksit Rajasthan: बता दें कि आज पीएम मोदी हरियाणा के रेवाड़ी का दौरा भी करेंगे जहां वे शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जो राजस्थान के झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क आधारभूत अवसंरचना में सुधार करेंगी।