CAA पर हिंसात्मक हुआ आंदोलन, सीएम केजरीवाल ने कहा- आप भी बन सकते हैं शिकार

CAA पर हिंसात्मक हुआ आंदोलन, सीएम केजरीवाल ने कहा- आप भी बन सकते हैं शिकार

  •  
  • Publish Date - February 25, 2020 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में सीएए पर हिंसा को लेकर विधायकों और अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि जो हिंसा हो रही है वह ठीक नहीं है। कल कोई भी इसका शिकार हो सकता है।

ये भी पढ़ें- लीक हुआ राष्ट्रपति के सहयोगी नेता का सेक्स वीडियो, सियासी गलियारों …

केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल और फायरकर्मी तैयार रहें। दमकल विभाग पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर काम करे। उन्होंने कहा कि शिकायत ये भी है कि निचले स्तर पर पुलिस को कोई एक्शन लेने का हक नहीं है। उसके लिए उन्हें ऊपर से ऑर्डर लेना पड़ रहा है, उन्हें एक्शन के लिए इजाजत मिलनी चाहिए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कुछ इलाकों में हालात खराब हुए हैं। ये बेहद चिंता का विषय है। मेरी अपील है कि लोग शांति बनाए रखें। हिंसा से सामाधन नहीं निकलने वाला। ना इधर का ना उधर का।

ये भी पढ़ें- की बोर्ड में कट, कॉपी, पेस्ट के जनक कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर …

केजरीवाल ने कहा कि कल एक पुलिसकर्मी की मौत हुई। वो भी अपने लोगों में से थे। आज किसी का हो रहा है कल किसी और का होगा। इसलिए शांति बनाए रखें। विधायकों के साथ बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ बैठक हुई। सभी का कहना है कि पुलिस की संख्या कम है और उनके पास एक्शन लेने की पॉवर नहीं है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Delhi Chief
Minister Arvind Kejriwal: In the meeting, the MLAs of the border areas
have said that people are coming from outside. There is a need to seal
the borders and do preventive arrests. <a
href="https://t.co/ev0btR9pm1">https://t.co/ev0btR9pm1</a>
<a
href="https://t.co/bLSNe41hqV">pic.twitter.com/bLSNe41hqV</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1232185856217112576?ref_src=twsrc%5Etfw">February
25, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>