तूतीकोरन। वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने के लिए पिछले कुछ दिनों से हो रहे प्रदर्शन ने आज हिंसक रुप ले लिया। तमिलनाडु के तूतीकोरन प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें अबतक 9 लोगों ने मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन लोग घायल हैं। पुलिस का कहना था कि जब प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से हालात नियंत्रण से बाहर हो गए थे, जब गोलीबारी करनी पड़ी। वेदांता के इस प्लांट को लेकर स्थानिय लोगों का कहना है कि इसके प्रदूषण से शहर में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। जिससे स्थानिय लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि इसे जल्द बंद कर देना चाहिए।
बता दें कि मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार इकाई को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। अभी भी हालात काबू में आने की कोई खबर नहीं है।
खबर के अनुसार तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने प्रदर्शन में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10 लाख, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरकार ने मारे गए परिजन के सदस्य को नौकरी भी देगी।
वेब डेस्क, IBC24