नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ के तहत निर्मित इस फिल्म में मोना सिंह और मिथिला पालकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
वीर दास भारत के सबसे प्रमुख स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं और वह कभी-कभी फिल्मों और सीरीज में अभिनय करते हैं।
दास ‘गो गोआ गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’ और ‘दिल्ली बेली’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप