गुवाहाटी, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ देश में हाशिये पर मौजूद वर्ग को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा परिवेश बनाएगा, जिसमें भारत के लोग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कौशल से सुसज्जित होंगे।
गुवाहाटी में योजना की शुरूआत पर सोनोवाल ने कहा, ‘‘पीएम विश्वकर्मा योजना समाज में सभी के उत्थान के प्रति हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।’’
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने कहा, ‘‘यह योजना हाशिए पर रहने वाले वर्ग को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने में मदद करेगी।’’ उन्होंने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत का एक नया परिवेश बनाने में भी मदद मिलेगी।
मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ जैसी योजनाएं देश के विकास को और तेजी प्रदान करेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत की और इसके तहत पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को बिना किसी गारंटी के न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष