वोडाफोन-आइडिया से 73 करोड़ रुपये की जीएसटी, जुर्माना की मांग

वोडाफोन-आइडिया से 73 करोड़ रुपये की जीएसटी, जुर्माना की मांग

वोडाफोन-आइडिया से 73 करोड़ रुपये की जीएसटी, जुर्माना की मांग
Modified Date: September 3, 2024 / 01:07 am IST
Published Date: September 3, 2024 1:07 am IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को विभिन्न माल एवं सेवाकर (जीएसटी) कार्यालयों से 73 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने का ‘डिमांड ऑर्डर’ मिला है, जिसमें जुर्माना और ब्याज सहित कर बकाया शामिल है। सोमवार को नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई।

कंपनी को विभिन्न जीएसटी कार्यालयों से नौ मांग पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर मांगपत्र कथित रूप से करों का कम भुगतान करने और कथित रूप से अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने के संबंधित हैं।

फाइलिंग के मुताबिक, कोलकाता स्थित जीएसटी कार्यालय ने कंपनी पर एक सितंबर को सबसे अधिक 33.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, साथ ही ‘‘बाहरी आपूर्ति पर कथित रूप से कम कर चुकाने, अधिक आईटीसी प्राप्त करने’’ के लिए कर और ब्याज की मांग की है।

 ⁠

वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि वह इन आदेशों से सहमत नहीं है और इनके खिलाफ उपलब्ध विकल्पों का सहारा लेगी। फाइलिंग में कहा गया है, ‘‘कंपनी आदेशों से सहमत नहीं है और इसे पलटने या सुधारने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।’’

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में