Waqf Amendment Bill: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, चर्चा के लिए इतने घंटे का समय निर्धारित, विपक्षी सांसदों ने कही ये बात

लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, चर्चा के लिए इतने घंटे का समय निर्धारित, Waqf Amendment Bill will be presented in Lok Sabha tomorrow

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 02:56 PM IST

Waqf Amendment Bill Passed in Lok Sabha

नई दिल्लीः Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। यह बिल कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में में पेश होगा। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है। इसके बाद बिल लोकसभा में पास किया जाएगा। इससे पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। विपक्षी दलों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

Read More : Public Reaction to Alcohol Ban: मध्यप्रदेश में आज से पूर्ण शराबबंदी, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, देखिए क्या कह रही है जनता

Waqf Amendment Bill: बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने जब इस बात की जानकारी दी तब विपक्ष ने कहा कि चर्चा 12 घंटे होनी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है। समाजवादी पार्टी (SP) सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिल का विरोध करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ में सुधार समय की मांग है।

Read More : Firecracker Factory Fire: पटाखा फैक्ट्ररी में लगी भीषण आग, 13 की जलकर हुई दर्दनाक मौत, आसपास के इलाके में दहशत का माहौल 

अभी तक नहीं मिलीं विधेयक की प्रतियां: बीजद सांसद

बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “जहां तक ​​विधेयक की बारीकियों का सवाल है तो इसकी प्रतियां अभी तक वितरित नहीं की गई हैं। इस विधेयक पर बीजद की गंभीर चिंताएं हैं। उन्होंने कहा कि चिंता यह नहीं है कि जेपीसी की बैठक हुई, बल्कि यह है कि विपक्ष की आवाज पर विचार किया गया है या नहीं।

वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य क्या है?

वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य वक्फ बोर्ड के संचालन में सुधार लाना और वक्फ संपत्तियों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है।

वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा कब होगी?

वक्फ संशोधन बिल पर कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में चर्चा शुरू होगी, जिसमें 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

क्या विपक्ष वक्फ बिल का विरोध कर रहा है?

जी हां, विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (SP), ने इस बिल का विरोध करने का निर्णय लिया है।

क्या विधेयक की प्रतियां सांसदों को मिली हैं?

बीजद सांसद सस्मित पात्रा के अनुसार, विधेयक की प्रतियां अभी तक सांसदों को वितरित नहीं की गईं हैं।