Public Reaction to Alcohol Ban: मध्यप्रदेश में आज से पूर्ण शराबबंदी, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, देखिए क्या कह रही है जनता

मध्यप्रदेश में आज से पूर्ण शराबबंदी...Public Reaction to Alcohol Ban: Complete liquor ban in Madhya Pradesh from today, wave of happiness

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 02:18 PM IST

Public Reaction to Alcohol Ban | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ओरछा में आज से पूर्ण शराबबंदी,
  • श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर,
  • धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला,

This browser does not support the video element.

निवाड़ी: Public Reaction to Alcohol Ban:  मध्य प्रदेश की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में आज से पूरी तरह शराबबंदी लागू कर दी गई है। इस फैसले से स्थानीय लोग और श्रद्धालु बेहद प्रसन्न हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं।

Read More :  New Liquor Prices in CG: छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ती हुई शराब, प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू

ओरछा धार्मिक नगरी- जहां रामराजा स्वयं राजा हैं

Public Reaction to Alcohol Ban:  बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी ओरछा को “दूसरी अयोध्या” भी कहा जाता है। यह भगवान रामराजा की नगरी है, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु रामराजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए और गैस सिलेंडर 45 रुपए सस्ता, आज से ही लागू हो गए हैं नए रेट, नवरात्रि में आम जनता को बड़ी राहत

धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला

Public Reaction to Alcohol Ban:  मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य के धार्मिक स्थलों पर पूर्ण शराबबंदी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ओरछा में शराबबंदी लागू होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है।व्यापारियों, साधु-संतों और ग्रामीणों ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराबबंदी से धार्मिक माहौल और स्वच्छता बनी रहेगी। श्रद्धालु भी इस फैसले से खुश हैं क्योंकि अब मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास का वातावरण और पवित्र रहेगा।

ओरछा में शराबबंदी क्यों लागू की गई?

ओरछा एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है, जिसे बुंदेलखंड की दूसरी अयोध्या कहा जाता है। यहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है, इसलिए धार्मिक स्थानों की पवित्रता बनाए रखने के लिए शराबबंदी लागू की गई।

क्या यह शराबबंदी पूरे मध्य प्रदेश में लागू होगी?

फिलहाल, यह निर्णय मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लागू किया गया है। ओरछा के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी शराबबंदी की प्रक्रिया जारी है।

स्थानीय लोग शराबबंदी के फैसले को कैसे देख रहे हैं?

स्थानीय लोग, श्रद्धालु और व्यापारी इस फैसले से बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि इससे शहर का धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल और मजबूत होगा।

ओरछा में शराबबंदी से क्या प्रभाव पड़ेगा?

धार्मिक वातावरण और अधिक पवित्र बनेगा। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अपराध और शराब से जुड़े विवाद कम होंगे।

क्या शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जाएगा?

हां, प्रशासन ने कहा है कि शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो इस फैसले को सख्ती से लागू करेंगी।