TRS नेता इम्मादी गोपी ने महिला को मारी लात, वीडियो वायरल

TRS नेता इम्मादी गोपी ने महिला को मारी लात, वीडियो वायरल

TRS नेता इम्मादी गोपी ने महिला को मारी लात, वीडियो वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: June 18, 2018 7:30 am IST

निजामाबाद। तेलंगाना से एक असंवेदनशीलता की हद को पार कर देने वाला वाकया समाने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो है, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी TRS के एक नेता इम्मादी गोपी जोकि धारापल्ली मंडल के स्थानीय निर्वाचित हैं,  एक महिला को लात मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, लात मारने वाले नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

 ⁠

वीडियो में दिख रहा है कि महिला  हाथापाई करने के लिए आगे बढ़ते हुए अपनी चप्पल फेंककर इम्मादी गोपी को मारती है। वहीं, इम्मादी गोपी महिला पर लात से वार करता है, और लात मारकर गिरा देते है।  ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लोग इम्मादी गोपी की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।

इस मामले के बाद नेता इम्मादी गोपी कहना है कि महिला के परिवार वालों ने उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश की और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।  इम्मादी गोपी ने भी महिला और उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया है, लेकिन महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले साल गोपी ने उसे 33.72 लाख रुपये में एक जमीन का टुकड़ा बेचा था, जिस पर एक मकान भी बना हुआ था और जमीन का रिजस्ट्रेशन उसी के नाम पर हुआ था।

वहीं, इस वाकये को लेकर पुलिस का कहना है कि  एक जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर उपजे विवाद में यह घटना घटी। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारापल्ली मंडल परिषद के अध्यक्ष इम्मादी गोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 323 और 506 के तहत केस हुआ है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में