Amit Shah Big Claim
नारायणपुर-
गोली लगने से घायल हुआ ग्रामीण पहुंचा ओरछा उपस्वास्थ्य केंद्र
45 किलोमीटर पैदल चल के ग्रामीणों की मदद से लाया गया घायल ग्रामीण
ग्रामीण के पीठ और हाथ मे लगी है गोली
बीते 23 मई को रेकावया एनकाउंटर में घायल होने की आशंका
जबलपुर - रांझी SDM रघुवीर सिंह मरावी ने पकड़ा फ़र्जी अस्पताल..
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ बिलपुरा स्थित 3 मंजिला मकान में मारा छापा
फर्जी डिग्री संचालक मकान में चला रहे थे अस्पताल
गोविंद प्रसाद राय और पत्नी सीमा राय फर्जी डिग्री लगाकर घर पर ही चला रहे थे अस्पताल
प्रशासन की टीम क वैध सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए अस्पताल संचालक।
नेहरू नगर चौराहा स्थित न्यू इंडिया चिकन शॉप सील
नेहरू नगर चौराहे पर स्थित न्यू इंडिया चिकन शॉप पर बिना लाइसेंस चिकन मीट बेचनें की शिकायत प्राप्त होने पर दुकान की जाँच की गई और शिकायत सही पाई गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए दुकान को सील किया गया।
दुर्ग-
पोर्च ढलाई के दौरान हुआ हादसा
करीब 27 फीट ऊंची सेंट्रिंग भर भराकर गिरी
काम कर रहे 10 मजदूर हुए घायल
बाकी मजदूर बाल बाल बचे
शिवनाथ नदी के तट पर गोल्फ क्लब में हुआ हादसा
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र की घटना
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं यहां मौजूद अपनी बहनों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं... आपने जिस सांसद (पीएम) को चुना, उन्होंने पूरे देश में महिलाओं के लिए कल्याणकारी काम किया... हमारे देश की कोई भी महिला, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण भारत में कभी नहीं सोचती कि कोई राजनेता इस दर्द को समझेगा कि दिन की शुरुआत शर्मिंदगी के साथ करनी पड़ती है, जब उसे खुले में शौच जाना पड़ता है... एक गरीब परिवार की महिला ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक गरीब मां का बेटा लाल किले से यह संकल्प लेगा कि वह उनके लिए शौचालय बनाएगा और उन्हें सम्मान देगा। मैं यहां भाषण देने नहीं आई हूं बल्कि 11 करोड़ महिलाओं की ओर से काशी की जनता को ऐसे पीएम को चुनने के लिए धन्यवाद देने आई हूं, जो भारत का 'प्रधान सेवक' बन गया..."
ग्वालियर: नर्सिंग कॉलेज के बाद b.Ed कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई
6 फर्जी b.Ed, डीएड कॉलेज के संचालकों पर FIR
एसटीएफ ने जांच के बाद दर्ज की एफआईआर
- अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन दतिया
- प्राशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मुंगावली अशोक नगर
- सिटी पब्लिक कॉलेज, अशोक नगर
- मां सरस्वती शिक्षा महाविधालय, श्योपुर
- प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन, बडौदा, श्योपुर
- आइडियल कॉलेज ग्वालियर
के कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ली थी मान्यता।
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "... जो लोग शक्ति के विनाश की कामना करते हैं, जो सनातन को समाप्त करने की सोच और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं वे नहीं समझेंगे कि प्रधानमंत्री किस सोच और उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं। सन 1975 में क्या हुआ था? लोकतंत्र की हत्या किसने की थी? आपातकाल आपने लगाई थी..."
श्री. आनंदपुर साहिब, रूपनगर (पंजाब): लोकसभा चुनाव 2024 पर पंजाब सीएम भगवंत मान (पंजाब सीएम) ने कहा, "2022 मैंने ऐसा माहौल देखा था और हम जीते थे अब 2024 में हम 13 की 13 सीट AAP को मिली रही हैं...बीजेपी-कांग्रेस यहां पर है नहीं, वे पास्ट हो गए हैं.."
लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एमपी बीजेपी ने बुलाई बड़ी बैठक....
1 जून को दोपहर 2 बजे से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक...
बैठक में सभी लोकसभा संयोजकों,सह संयोजकों लोकसभा प्रभारी,सह प्रभारी और लोकसभा विस्तारको को बुलाया गया....
लोकसभा चुनाव के मतदान की समीक्षा और काउंटिंग डे की तैयारियों पर होगा होगा मंथन...
लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी 38 विभागों की होगी समीक्षा...
लोकसभा प्रत्याशियों और कोर कमेटी के साथ होगी बैठक...
विधानसभा संयोजकों,प्रभारी और विस्तारकों के साथ होगी बैठक.....
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद.....
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको बोल रहा हूं कि बीजेपी का 400 पार होगा।"
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको बोल रहा हूं कि बीजेपी का 400 पार होगा।" pic.twitter.com/xwYwfQ3Kvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
सोनभद्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी हमें डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगिए
राहुल बाबा मैं सोनभद्र की भूमि से कह कर जाता हूं
हम NDA वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं
ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है
रहेगा और हम उसे प्राप्त करके रहेंगे
जबलपुर- बिना ऑडिट रिपोर्ट दिए करोड़ों की अतिरिक्त फीस वसूली का मामला
11 निजी स्कूलों पर एक्शन के बाद और तेज होगी कार्यवाई
अब 500 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 274 स्कूलों को लिया गया जांच में
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों को दी चेतावनी
अपनी गलतियों को खुद ही जांचकर पेरेंट्स को लौटा दें अतिरिक्त फीस
4 जून के बाद जिला प्रशासन गठित करेगा एक्सपर्ट कमेटी
स्कूल प्रबंधन को इंटर्नल जांच में सहयोग करेगी एक्सपर्ट कमेटी
सोनभद्र (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार 140 करोड़ की जनता इन्हें(बीजेपी) 140 सीट के लिए तरसा देगी। जो महंगाई बढ़ी है और किसानों के साथ इन्होंने जो धोखा दिया है उसका जवाब इनके पास नहीं है....जो सोनभद्र को लूटने वाले हैं वे सभी मंच पर रहते हैं तो जनता ये सब समझ गई है और जनता उन्हें हराने वाली है ...सुना है कि जहां हमारे स्वामी विवेकानन्द ने मेडिटेशन किया था वहां पर हमारे पीएम मोदी भी मेडिटेशन करने जा रहे हैं इसकी जरूरत तो 5-7 साल पहले थी जब आपको देश के लिए काम करना था अब 10 साल के बाद आपके पास फुरसत ही फुरसत है। आप जितना चाहेंगे उतना कर सकते हैं..'
डिम्पल यादव पडरौना रोड शो में पहुंची
इंडियन गठबंधन के प्रत्याशी पिंटू सिंह सैथवार के पछ में रोड सो किया
पडरौना छावनी से लेकर जगह जगह पर हुआ डिम्पल का स्वागत
रोड सो में डिम्पल के स्वगत के लिये भारी भीड़
गठबंधन के कारकर्ता जगह जगह किये फूल माला से स्वागत
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी दिल्ली से हर घर नल से जल देने में लगा है यहां हर किसी को नल नहीं मिला। ओडिशा इस स्थिति को बदलने के लिए वोट दे रहा है। ओडिशा मोदी की मुफ्त चावल योजना में भी BJD की लूट को खत्म करने के लिए वोट दे रहा है..."
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं...आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण के होंगे।"
#WATCH केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं...आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण… pic.twitter.com/qtoTB9FXsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
जबलपुर - जल संसाधन विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर को सज़ा
उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय को लोकायुक्त कोर्ट ने दी सज़ा
4 साल कैद और 60 लाख रु जुर्माने की सज़ा
कोर्ट ने दोषी इंजीनियर की आय से 89% ज्यादा पाई सम्पत्ति
लोकायुक्त पुलिस ने की थी नवम्बर 2014 में FIR दर्ज कर जांच।
मुरैना -
बड़े हादसे से बची वंदे भारत ट्रेन
मुरैना स्टेशन के पास टकराया बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर
बेल्ट ट्यूमर टकराने से वंदे भारत में हुआ तेज़ धमाका
स्टेशन के पास 40 मिनट तक रुकी रही वंदे भारत
भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत
ट्रेन में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप
बलिया-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
बीजेपी ने पूर्वांचल को मच्छर, माफिया दोनों से मुक्त किया
एक जमाने में उत्तरप्रदेश में देसी कट्टे बनते थे
आज उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल, तोप के गोले बन रहे
अगर युद्ध की नौबत आई तो यूपी में बना तोप का गोला
पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा
बुचड खाने की जगह गौशाला बनाने का काम बीजेपी ने किया
बालासोर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं
बीते साल में नवीन बाबू की तबियत बिगड़ती जा रही
जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं
अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं
ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं
तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है
10 जून को जब बीजेपी की सरकार बनेगी
तब एक स्पेशल कमिटी गठित कर जांच करेगी
अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही
जांच करके सारी सच्चाई देश, ओडिशा के सामने लाएगी
बालासोर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
10 साल पहले लोगों को लगता था
घोटालों को रोकना असंभव था
10 साल में बिना घोटाले की सरकार चलाकर दिखाई है
10 पहले लगता था, आतंकवाद थामा नहीं जा सकता
हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त किया
बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया की प्रेस कान्फ्रेस शुरू.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने चुनावी कार्यक्रम के बीच सागर के बारोदिया नोनागिर पहुंचे...
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है...
पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई..
स्थानीय लोगो की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया...
कांग्रेस इस मामले में सियासत कर रही है...
यह मामला कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय हुआ था...
उस समय कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई होती तो यह घटना नही घटती....
सागर के ही अनुसूचित जाति वर्ग के धनप्रसाद की मौत कांग्रेस की सरकार के समय हुई थी...
तब कांग्रेस के नेता वहा नही पहुंचे...
बीजेपी हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए खड़ी रही है...
कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर को चुनाव में प्रत्याशी खड़े कर हराने का काम किया...
कांग्रेस के लोग कहते कुछ है लेकिन यह अनुसूचित जाति को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते रहे है...
जीतू पटवारी हमारी अनुसूचित जाति की बहन के लिए विवादित बयान देते है...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के महिला प्रताड़ना के मामले सबको पता है...
बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं...ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे... आपने बीजेडी को 25 साल दिए लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया।"
#WATCH बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं...ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे... आपने बीजेडी को 25 साल… pic.twitter.com/SMiywc6xTd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
होटल बेबीलॉन के अवैध कब्जे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई.....
नगर निगम ने होटल बेबीलॉन के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर
होटल संचालक ने नाले पर कब्जा कर बना दिया था किचन, चिलर और स्टोर रूम....
नाले को मोड़कर कर दिया था अवैध निर्माण.....
लगभग 8 हजार वर्ग फीट पर था होटल का अवैध निर्माण
अभी भी नाले के बड़े हिस्से पर बाकि है अवैध निर्माण
हरियाणा के कैथल में लोग बढ़ते तापमान से बचने के लिए जूस और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। आज अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 6 दिनों तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान जताया है।
#WATCH | People in Haryana's Kaithal resort to consuming juices and cool drinks to beat the rising mercury which is expected to touch maximum 48 degrees Celsius today
IMD predicts mercury to remain above 40 degrees Celsius for next 6 days. pic.twitter.com/WjVXFjTdff
— ANI (@ANI) May 29, 2024
ग्वालियर
गर्मी को लेकर कलेक्टर का बड़ा आदेश,
सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी कोचिंग क्लास,
बढ़ते हुए तापमान ओर लू के रेड अलर्ट को लेकर लिया फैसला,
कोचिंग क्लासेस के संबंध में धारा- 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया।
धमतरी
जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गृह ग्राम
बीएसएफ में हवलदार के पद पर जैसलमेर राजस्थान में पदस्थ था जवान
जवान को था ब्लैड कैंसर की बीमारी
दिल्ली में इलाज के दरमियान ली अंतिम सांस
नगरी के बरबांधा में अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव हुआ शामिल
विधायक अंबिका मरकाम अंतिम यात्रा में हुई शामिल
भिलाई
CSEB कॉलोनी के मकानो में नशाखोरों का कब्जा
अनाथ नाबालिक को बेरहमी पीटने का वीडियो हो रहा वायरल
नाबालिक का हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर रहे
वीडियो में चार युवक गांजा बेचने की बात करते आ रहे है नजर
गांजा, शराब समेत सूखे नशे का कर रहें हैं कारोबार
डर के कारण पीड़ित नही करा रहा मामला दर्ज
भिलाई तीन थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
नर्सिंग घोटाला मामला...
सीबीआई ने चार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश...
रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में किया गया पेश...
कोर्ट ने चारों आरोपियों को एक जून तक की रिमांड पर भेजा...
कल देर शाम 9 आरोपियों को कोर्ट में कर चुकी है पेश...
सभी 9 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल...
झारखंड
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
10 सालों में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए ही काम किया है
आज 4 करोड़ पीएम आवास बने हैं
करोड़ों शौचालय बने हैं, गैस का सिलेंडर मिला है
45 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुले हैं
उन लोगों ने 55 साल केवल देश को लूटने का काम किया
आज राहुल गांधी किस स्थान पर हैं?
अच्छा काम किए होतो तो आज अच्छे स्थान पर होते
लेकिन आज वे विलुप्त प्रजातियों में आ रहे हैं
नारायणपुर-
कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रजनु नेताम का बयान
मंत्री केदार कश्यप के बयान पर किया पलटवार
BJP की सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा
छात्राओं के छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपियों को सरकार दे रही संरक्षणम
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर के खिलाफ भी FIR दर्ज.... गवाह को पिछा करके धमकाने, रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी समेत अवैध वसूली की धाराओं में मामला दर्ज....शोएब ढेबर और उनके अज्ञात वकील के खिलाफ सिविल लाइन थाना में दर्ज हुई FIR.....
भिंड
घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म,
पीड़िता की हालत नाजुक,
आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार,
आरोपी के जांघ में गोली लगी,
मालनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई,
सिघवारी गांव में घर में घुसकर युवती के साथ आरोपी शिवम ने किया था दुष्कर्म।
मंत्री केदार कश्यप की PCC चीफ दीपक बैज को चुनौती
मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज को कहा
दीपक बैज मेरे साथ नारायणपुर और पखांजूर चले
मृतक परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात करें
दोनों घटना कांग्रेस पदाधिकारी के माध्यम से हुई
दीपक बैज पुलिस जवानों को बदनाम कर रहे हैं
INDIA Live News & Updates 29th May 2024 : सोनभद्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनभद्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी हमें डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगिए। राहुल बाबा मैं सोनभद्र की भूमि से कह कर जाता हूं, हम NDA वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं। ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है, रहेगा और हम उसे प्राप्त करके रहेंगे।
ओडिशा: बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “4 जून के बाद पीएम मोदी को सत्ता से हटा दिया जाएगा… एक तरफ सोनिया गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे लोग हैं जो ओडिशा से प्यार करते हैं… दूसरी तरफ पीएम मोदी जैसे लोग हैं जो ओडिशा को बदनाम करते हैं… अगर हम ओडिशा में 50% सीटें जीतते हैं, तो हम केंद्र में सरकार बनाएंगे… अगर हम बीजेपी को नहीं हराएंगे, तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा… बीजेपी को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है… पीएम मोदी को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कैसे दोबारा सत्ता में आना है… हमें देश को बचाने की चिंता है… बीजेपी गरीबों के लिए आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है”…
#WATCH | Odisha: Addressing a public meeting in Balasore, Congress National President, Mallikarjun Kharge says, “PM Modi will be removed from power after 4th June…On one hand, there are people like Sonia Gandhi, Jawaharlal Nehru and Indira Gandhi who love Odisha…On the other… pic.twitter.com/zOrj51apwM
— ANI (@ANI) May 29, 2024
INDIA Live News & Updates 29th May 2024: बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं जबकि मारे गए सभी संभवतः घर के सदस्य हैं।
नारायणपुर-
गोली लगने से घायल हुआ ग्रामीण पहुंचा ओरछा उपस्वास्थ्य केंद्र
45 किलोमीटर पैदल चल के ग्रामीणों की मदद से लाया गया घायल ग्रामीण
ग्रामीण के पीठ और हाथ मे लगी है गोली
बीते 23 मई को रेकावया एनकाउंटर में घायल होने की आशंका
जबलपुर - रांझी SDM रघुवीर सिंह मरावी ने पकड़ा फ़र्जी अस्पताल..
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ बिलपुरा स्थित 3 मंजिला मकान में मारा छापा
फर्जी डिग्री संचालक मकान में चला रहे थे अस्पताल
गोविंद प्रसाद राय और पत्नी सीमा राय फर्जी डिग्री लगाकर घर पर ही चला रहे थे अस्पताल
प्रशासन की टीम क वैध सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए अस्पताल संचालक।
नेहरू नगर चौराहा स्थित न्यू इंडिया चिकन शॉप सील
नेहरू नगर चौराहे पर स्थित न्यू इंडिया चिकन शॉप पर बिना लाइसेंस चिकन मीट बेचनें की शिकायत प्राप्त होने पर दुकान की जाँच की गई और शिकायत सही पाई गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए दुकान को सील किया गया।
दुर्ग-
पोर्च ढलाई के दौरान हुआ हादसा
करीब 27 फीट ऊंची सेंट्रिंग भर भराकर गिरी
काम कर रहे 10 मजदूर हुए घायल
बाकी मजदूर बाल बाल बचे
शिवनाथ नदी के तट पर गोल्फ क्लब में हुआ हादसा
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र की घटना
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं यहां मौजूद अपनी बहनों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं... आपने जिस सांसद (पीएम) को चुना, उन्होंने पूरे देश में महिलाओं के लिए कल्याणकारी काम किया... हमारे देश की कोई भी महिला, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण भारत में कभी नहीं सोचती कि कोई राजनेता इस दर्द को समझेगा कि दिन की शुरुआत शर्मिंदगी के साथ करनी पड़ती है, जब उसे खुले में शौच जाना पड़ता है... एक गरीब परिवार की महिला ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक गरीब मां का बेटा लाल किले से यह संकल्प लेगा कि वह उनके लिए शौचालय बनाएगा और उन्हें सम्मान देगा। मैं यहां भाषण देने नहीं आई हूं बल्कि 11 करोड़ महिलाओं की ओर से काशी की जनता को ऐसे पीएम को चुनने के लिए धन्यवाद देने आई हूं, जो भारत का 'प्रधान सेवक' बन गया..."
ग्वालियर: नर्सिंग कॉलेज के बाद b.Ed कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई
6 फर्जी b.Ed, डीएड कॉलेज के संचालकों पर FIR
एसटीएफ ने जांच के बाद दर्ज की एफआईआर
- अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन दतिया
- प्राशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मुंगावली अशोक नगर
- सिटी पब्लिक कॉलेज, अशोक नगर
- मां सरस्वती शिक्षा महाविधालय, श्योपुर
- प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन, बडौदा, श्योपुर
- आइडियल कॉलेज ग्वालियर
के कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ली थी मान्यता।
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "... जो लोग शक्ति के विनाश की कामना करते हैं, जो सनातन को समाप्त करने की सोच और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं वे नहीं समझेंगे कि प्रधानमंत्री किस सोच और उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं। सन 1975 में क्या हुआ था? लोकतंत्र की हत्या किसने की थी? आपातकाल आपने लगाई थी..."
श्री. आनंदपुर साहिब, रूपनगर (पंजाब): लोकसभा चुनाव 2024 पर पंजाब सीएम भगवंत मान (पंजाब सीएम) ने कहा, "2022 मैंने ऐसा माहौल देखा था और हम जीते थे अब 2024 में हम 13 की 13 सीट AAP को मिली रही हैं...बीजेपी-कांग्रेस यहां पर है नहीं, वे पास्ट हो गए हैं.."
लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एमपी बीजेपी ने बुलाई बड़ी बैठक....
1 जून को दोपहर 2 बजे से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक...
बैठक में सभी लोकसभा संयोजकों,सह संयोजकों लोकसभा प्रभारी,सह प्रभारी और लोकसभा विस्तारको को बुलाया गया....
लोकसभा चुनाव के मतदान की समीक्षा और काउंटिंग डे की तैयारियों पर होगा होगा मंथन...
लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी 38 विभागों की होगी समीक्षा...
लोकसभा प्रत्याशियों और कोर कमेटी के साथ होगी बैठक...
विधानसभा संयोजकों,प्रभारी और विस्तारकों के साथ होगी बैठक.....
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद.....
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको बोल रहा हूं कि बीजेपी का 400 पार होगा।"
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपको बोल रहा हूं कि बीजेपी का 400 पार होगा।" pic.twitter.com/xwYwfQ3Kvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
सोनभद्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी हमें डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगिए
राहुल बाबा मैं सोनभद्र की भूमि से कह कर जाता हूं
हम NDA वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं
ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है
रहेगा और हम उसे प्राप्त करके रहेंगे
जबलपुर- बिना ऑडिट रिपोर्ट दिए करोड़ों की अतिरिक्त फीस वसूली का मामला
11 निजी स्कूलों पर एक्शन के बाद और तेज होगी कार्यवाई
अब 500 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 274 स्कूलों को लिया गया जांच में
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों को दी चेतावनी
अपनी गलतियों को खुद ही जांचकर पेरेंट्स को लौटा दें अतिरिक्त फीस
4 जून के बाद जिला प्रशासन गठित करेगा एक्सपर्ट कमेटी
स्कूल प्रबंधन को इंटर्नल जांच में सहयोग करेगी एक्सपर्ट कमेटी
सोनभद्र (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार 140 करोड़ की जनता इन्हें(बीजेपी) 140 सीट के लिए तरसा देगी। जो महंगाई बढ़ी है और किसानों के साथ इन्होंने जो धोखा दिया है उसका जवाब इनके पास नहीं है....जो सोनभद्र को लूटने वाले हैं वे सभी मंच पर रहते हैं तो जनता ये सब समझ गई है और जनता उन्हें हराने वाली है ...सुना है कि जहां हमारे स्वामी विवेकानन्द ने मेडिटेशन किया था वहां पर हमारे पीएम मोदी भी मेडिटेशन करने जा रहे हैं इसकी जरूरत तो 5-7 साल पहले थी जब आपको देश के लिए काम करना था अब 10 साल के बाद आपके पास फुरसत ही फुरसत है। आप जितना चाहेंगे उतना कर सकते हैं..'
डिम्पल यादव पडरौना रोड शो में पहुंची
इंडियन गठबंधन के प्रत्याशी पिंटू सिंह सैथवार के पछ में रोड सो किया
पडरौना छावनी से लेकर जगह जगह पर हुआ डिम्पल का स्वागत
रोड सो में डिम्पल के स्वगत के लिये भारी भीड़
गठबंधन के कारकर्ता जगह जगह किये फूल माला से स्वागत
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी दिल्ली से हर घर नल से जल देने में लगा है यहां हर किसी को नल नहीं मिला। ओडिशा इस स्थिति को बदलने के लिए वोट दे रहा है। ओडिशा मोदी की मुफ्त चावल योजना में भी BJD की लूट को खत्म करने के लिए वोट दे रहा है..."
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं...आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण के होंगे।"
#WATCH केंद्रपाड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं...आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण… pic.twitter.com/qtoTB9FXsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
जबलपुर - जल संसाधन विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर को सज़ा
उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय को लोकायुक्त कोर्ट ने दी सज़ा
4 साल कैद और 60 लाख रु जुर्माने की सज़ा
कोर्ट ने दोषी इंजीनियर की आय से 89% ज्यादा पाई सम्पत्ति
लोकायुक्त पुलिस ने की थी नवम्बर 2014 में FIR दर्ज कर जांच।
मुरैना -
बड़े हादसे से बची वंदे भारत ट्रेन
मुरैना स्टेशन के पास टकराया बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर
बेल्ट ट्यूमर टकराने से वंदे भारत में हुआ तेज़ धमाका
स्टेशन के पास 40 मिनट तक रुकी रही वंदे भारत
भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत
ट्रेन में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप
बलिया-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
बीजेपी ने पूर्वांचल को मच्छर, माफिया दोनों से मुक्त किया
एक जमाने में उत्तरप्रदेश में देसी कट्टे बनते थे
आज उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल, तोप के गोले बन रहे
अगर युद्ध की नौबत आई तो यूपी में बना तोप का गोला
पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा
बुचड खाने की जगह गौशाला बनाने का काम बीजेपी ने किया
बालासोर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं
बीते साल में नवीन बाबू की तबियत बिगड़ती जा रही
जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं
अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं
ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं
तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है
10 जून को जब बीजेपी की सरकार बनेगी
तब एक स्पेशल कमिटी गठित कर जांच करेगी
अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही
जांच करके सारी सच्चाई देश, ओडिशा के सामने लाएगी
बालासोर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
10 साल पहले लोगों को लगता था
घोटालों को रोकना असंभव था
10 साल में बिना घोटाले की सरकार चलाकर दिखाई है
10 पहले लगता था, आतंकवाद थामा नहीं जा सकता
हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त किया
बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया की प्रेस कान्फ्रेस शुरू.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने चुनावी कार्यक्रम के बीच सागर के बारोदिया नोनागिर पहुंचे...
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है...
पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई..
स्थानीय लोगो की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया...
कांग्रेस इस मामले में सियासत कर रही है...
यह मामला कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय हुआ था...
उस समय कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई होती तो यह घटना नही घटती....
सागर के ही अनुसूचित जाति वर्ग के धनप्रसाद की मौत कांग्रेस की सरकार के समय हुई थी...
तब कांग्रेस के नेता वहा नही पहुंचे...
बीजेपी हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए खड़ी रही है...
कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर को चुनाव में प्रत्याशी खड़े कर हराने का काम किया...
कांग्रेस के लोग कहते कुछ है लेकिन यह अनुसूचित जाति को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते रहे है...
जीतू पटवारी हमारी अनुसूचित जाति की बहन के लिए विवादित बयान देते है...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के महिला प्रताड़ना के मामले सबको पता है...
बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं...ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे... आपने बीजेडी को 25 साल दिए लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया।"
#WATCH बालासोर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं...ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे... आपने बीजेडी को 25 साल… pic.twitter.com/SMiywc6xTd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
होटल बेबीलॉन के अवैध कब्जे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई.....
नगर निगम ने होटल बेबीलॉन के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर
होटल संचालक ने नाले पर कब्जा कर बना दिया था किचन, चिलर और स्टोर रूम....
नाले को मोड़कर कर दिया था अवैध निर्माण.....
लगभग 8 हजार वर्ग फीट पर था होटल का अवैध निर्माण
अभी भी नाले के बड़े हिस्से पर बाकि है अवैध निर्माण
हरियाणा के कैथल में लोग बढ़ते तापमान से बचने के लिए जूस और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। आज अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 6 दिनों तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान जताया है।
#WATCH | People in Haryana's Kaithal resort to consuming juices and cool drinks to beat the rising mercury which is expected to touch maximum 48 degrees Celsius today
IMD predicts mercury to remain above 40 degrees Celsius for next 6 days. pic.twitter.com/WjVXFjTdff
— ANI (@ANI) May 29, 2024
ग्वालियर
गर्मी को लेकर कलेक्टर का बड़ा आदेश,
सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी कोचिंग क्लास,
बढ़ते हुए तापमान ओर लू के रेड अलर्ट को लेकर लिया फैसला,
कोचिंग क्लासेस के संबंध में धारा- 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया।
धमतरी
जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गृह ग्राम
बीएसएफ में हवलदार के पद पर जैसलमेर राजस्थान में पदस्थ था जवान
जवान को था ब्लैड कैंसर की बीमारी
दिल्ली में इलाज के दरमियान ली अंतिम सांस
नगरी के बरबांधा में अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव हुआ शामिल
विधायक अंबिका मरकाम अंतिम यात्रा में हुई शामिल
भिलाई
CSEB कॉलोनी के मकानो में नशाखोरों का कब्जा
अनाथ नाबालिक को बेरहमी पीटने का वीडियो हो रहा वायरल
नाबालिक का हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर रहे
वीडियो में चार युवक गांजा बेचने की बात करते आ रहे है नजर
गांजा, शराब समेत सूखे नशे का कर रहें हैं कारोबार
डर के कारण पीड़ित नही करा रहा मामला दर्ज
भिलाई तीन थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
नर्सिंग घोटाला मामला...
सीबीआई ने चार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश...
रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में किया गया पेश...
कोर्ट ने चारों आरोपियों को एक जून तक की रिमांड पर भेजा...
कल देर शाम 9 आरोपियों को कोर्ट में कर चुकी है पेश...
सभी 9 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल...
झारखंड
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
10 सालों में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए ही काम किया है
आज 4 करोड़ पीएम आवास बने हैं
करोड़ों शौचालय बने हैं, गैस का सिलेंडर मिला है
45 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुले हैं
उन लोगों ने 55 साल केवल देश को लूटने का काम किया
आज राहुल गांधी किस स्थान पर हैं?
अच्छा काम किए होतो तो आज अच्छे स्थान पर होते
लेकिन आज वे विलुप्त प्रजातियों में आ रहे हैं
नारायणपुर-
कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रजनु नेताम का बयान
मंत्री केदार कश्यप के बयान पर किया पलटवार
BJP की सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा
छात्राओं के छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपियों को सरकार दे रही संरक्षणम
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर के खिलाफ भी FIR दर्ज.... गवाह को पिछा करके धमकाने, रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी समेत अवैध वसूली की धाराओं में मामला दर्ज....शोएब ढेबर और उनके अज्ञात वकील के खिलाफ सिविल लाइन थाना में दर्ज हुई FIR.....
भिंड
घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म,
पीड़िता की हालत नाजुक,
आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार,
आरोपी के जांघ में गोली लगी,
मालनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई,
सिघवारी गांव में घर में घुसकर युवती के साथ आरोपी शिवम ने किया था दुष्कर्म।
मंत्री केदार कश्यप की PCC चीफ दीपक बैज को चुनौती
मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज को कहा
दीपक बैज मेरे साथ नारायणपुर और पखांजूर चले
मृतक परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात करें
दोनों घटना कांग्रेस पदाधिकारी के माध्यम से हुई
दीपक बैज पुलिस जवानों को बदनाम कर रहे हैं