हम ममता सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस कर सकते हैं : शाह

हम ममता सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस कर सकते हैं : शाह

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 07:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।

पढ़ें- दुकान मालिक ने चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, 6 गिरफ्तार

राज्य के दौरे पर आए शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया।

क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं। हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है।’’

Read More News: सेना में समय से पहले रिटायर्मेंट पर कम होगी पेंशन, जानिए नए प्रस्ताव के बारे में

उन्होंने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। हम पश्चिम बंगाल में अगली सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनाएंगे।’’

शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों और हत्याओं को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की।

पढ़ें- सीएम बघेल ने शेयर किया फोटो, ‘बढ़ौना’ करते नजर आए पत्नी और बेटे