भारत के लिए अमेरिका के अद्यतन यात्रा परामर्श का हमने संज्ञान लिया है: विदेश मंत्रालय

भारत के लिए अमेरिका के अद्यतन यात्रा परामर्श का हमने संज्ञान लिया है: विदेश मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 11:19 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 11:19 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभिन्न देशों द्वारा ‘‘अलग-अलग कारकों के आकलन’’ के आधार पर समय-समय पर यात्रा परामर्श जारी किए जाते हैं और ‘‘हमने गौर किया है’’ कि अमेरिका ने भारत के लिए यात्रा परामर्श को अद्यतन किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह बात अमेरिका द्वारा भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए हाल में जारी सलाह के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही।

अमेरिका ने 16 जून की सलाह में अपने नागरिकों से अपराध और बलात्कार के कारण ‘‘अधिक सावधानी’’ बरतने का आग्रह किया, और उन्हें आतंकवाद के कारण देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों के कुछ हिस्सों की यात्रा न करने की सलाह दी।

जायसवाल ने कहा, ‘हमने पाया है कि अमेरिका ने भी भारत के लिए यात्रा परामर्श को अद्यतन किया है। मुझे लगता है कि यह 16 जून को हुआ।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने नयी दिल्ली को सूचित किया कि भारत के लिए परामर्श के स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह ‘पहले की तरह स्तर 2 पर बना हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए अमेरिका का यात्रा परामर्श स्तर कई वर्षों से स्तर 2 पर है।’’ भारत के लिए यात्रा परामर्श में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है, जो पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना से लेकर पश्चिमी पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं।

अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश