नई दिल्ली । पाकिस्तान कि मौजूदा हालत को लेकर NC नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया। NC नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फारुक अब्दुल्ला ने कहा हम यही चाहेंगे की पाकिस्तान मजबूत रहे, वहां पर अमन आए, इमरान खान जिंदा रहें… मुल्क जितना मजबूत रहेगा उतना हिंदुस्तान के लिए भी अच्छा रहेगा।
#WATCH हम यही चाहेंगे की पाकिस्तान मजबूत रहे, वहां पर अमन आए, इमरान खान जिंदा रहें… मुल्क जितना मजबूत रहेगा उतना हिंदुस्तान के लिए भी अच्छा रहेगा: NC नेता फारूक अब्दुल्ला, अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/vigtcU25eU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
यह भी पढ़े : iPhone यूजर्स के लिए Paytm ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब बिना UPI पिन के ट्रांसफर होंगे पैसे…