Weather change: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में आज बारिश के आसार.. IMD का अलर्ट जारी

Weather change: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में आज बारिश के आसार.. IMD का अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Weather Update: दिल्ली। बारिश से फिलहाल अभी निजात नहीं मिलने वाली है।  IMD के अनुसार सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक यानी 26.1 रहा जबकि न्यूनतम टेमप्रेचर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पढ़ें- बलात्कार का आरोपी गुरमीत राम रहीम जेल से आया बाहर.. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को छिपाकर निकाली पुलिस

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों के तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

पढ़ें- ‘कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसे मना करें’.. रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर तो बोलीं महिला अफसर

यूपी में आने वाला दो दिन लोगों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दो दिनों तक यहां कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं पंजाब और बिहार में भी कल ठंड बढ़ने वाली है।

पढ़ें- स्कूल-कॉलेज तो खुले लेकिन नहीं पहुंच रहे छात्र.. परिसर में पसरा सन्नाटा

कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन ज्यादातर हिस्सों में लोगों को ठंड से थोड़ी सी रहात मिल सकती है। हलांकि कुछ इलाके में बारिश और बर्फबारी होने के अनुमान हैं।

पढ़ें- बिना चार्ज तय की 4011 KM की दूरी. इस इलेक्ट्रिक बाइक ने बनाया रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। वहीं रात तक कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है। विभाग ने कहा कि बुधवार को यहां तेज हवाएं चलने से ठंड में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है।