उपचुनाव के दौरान 10 फीसदी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

उपचुनाव के दौरान 10 फीसदी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जयपुर, पांच अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के दौरान 10 फीसदी मतदान केन्द्रों पर बलवा, बूथ कैप्चरिंग, अनाधिकृत प्रवेश करने सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए वेबकास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

गुप्ता ने सोमवार को बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 100 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के 39, राजसमंद के 35 और चुरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग तीनों विधानसभा में स्वतंत्र—निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों में लगे वेब कैमरो से प्राप्त सूचना पर संभावित वारदातों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी इसकी निरंतर निगरानी की जाएगी और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे देखा जा सकता है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन