विमान दुर्घटना: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए दो विशेष ट्रेन चलाएगा

विमान दुर्घटना: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए दो विशेष ट्रेन चलाएगा

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 11:13 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:13 PM IST

मुंबई,12 जनवरी (भाषा) पश्चिम रेलवे गुजरात के अहमदाबाद शहर में बृहस्पतिवार को हुए विमान हादसे के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए दो विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के दो-दो फेरों का संचालन करेगा।

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “09494/09493 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से रात 11.55 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 08.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे और यह आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, ‘‘ट्रेन संख्या 09497/09498 अहमदाबाद-दिल्ली जंक्शन बृहस्पतिवार को देर रात 11.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 2:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 5.30 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन में एसी 3-टियर डिब्बे होंगे और यह महेसाणा, पालनपुर, अबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी।

भाषा धीरज पारुल

पारुल