Raja murder case Big revelation: कातिल सोनम का नया ‘संजय कनेक्शन’.. इस शख्स से करती थी घंटो फ़ोन पर बात, 100 से ज्यादा बार किया कॉल..

मेघालय पुलिस कल मंगलवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी आरोपी सोनम रघुवंशी और तीन दूसरे आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएट करने चेरापूंजी के वेई सवाडोंग फॉल्स पहुंची थी।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 03:19 PM IST

What is Sanjay Verma's connection in Raja murder case || image- IBC24 NEWS file

HIGHLIGHTS
  • सोनम ने संजय वर्मा को 119 बार कॉल किया।
  • संजय वर्मा की भूमिका पर पुलिस कर सकती है जांच।
  • हत्या में प्रयुक्त हथियार खाई से बरामद।

What is Sanjay Verma’s connection in Raja murder case?: शिलांग: देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड जांच में जुटी पुलिस को एक नए शख्स के बारें में पता चला है। इस नए शख्स का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का इस संजय वर्मा नाम के युवक से कनेक्शन सामने आया है।

Read More: Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में होगा स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन.. साय कैबिनेट के बड़े फैसलों में किया शामिल

दरअसल सूत्रों की मानें तो, कातिल सोनम इस संजय वर्मा नाम के शख्स से घंटो फोन पर बातें किया करती थी। इतना ही नहीं बल्कि एक मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने इस संजय को एक-दो नहीं बल्कि 119 दफे फोन कॉल किया है। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि, क्या इस संजय वर्मा की भी इस हत्याकांड में किसी तरह की कोई भूमिका है? फ़िलहाल इस व्यक्ति का फोन स्वीच ऑफ है। पुलिस ने इसके बारें में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। हालांकि इस नंबर को लेकर किसी तरह की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

शिलॉन्ग के थाने में सोनम, इस तरह कट रहे दिन

What is Sanjay Verma’s connection in Raja murder case?: बहुचर्चित हत्याकांड राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की जिंदगी अब बर्बाद हो चुकी है। कभी राजा की पत्नी के तौर पर प्रतिष्ठित रघुवंशी परिवार की बहु कहलाने वाली सोनम ने अपने ही हाथों अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। राजा की हत्या से उसके मंसूबे तो पूरे नहीं हुए उलटे वह शिलांग के सदर थाने के हवालात में बिताने पर मजबूर हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनम इस वक़्त मेघालय पुलिस की रिमांड पर है। उसे थाने के जिस हवालात में रखा गया है, वहां के कमरे का आकर 10 गुना 10 फ़ीट है। यहां कातिल सोनम को सोने के लिए एक दरी और चादर मुहैय्या कराया जाता है। सम्भवतः अब उसकी बाकि की जिंदगी भी ऐसे ही किसी जेल के बंद कमरे के भीतर ही बीत जाये।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में अपनी गिरफ्तारी के दौरान वह काले कपड़ो में नजर आई थी लेकिन पुलिस हिरासत में उसे पहनने के लिए सफेद टी-शर्ट और भूरे लोअर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, पूछताछ से पहले उससे ही कपड़ो के बारें में पूछा गया था।

सोनम को बेहद सख्त पहरे के बीच रखा गया है। हर वक़्त दो महिला पुलिसकर्मी उसपर नजर बनाये हुए है, साथ ही सेल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है ताकि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सेल के भीतर किसी भी तरह की नुकीली और धारदार चीजे नहीं है, जिससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सके। सोनम को बाहरी किसी भी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं है।

Read Also: Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए साय सरकार का बड़ा ऐलान.. अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़ा है फैसला

कल हुआ क्राइम सीन का रिक्रिएशन

What is Sanjay Verma’s connection in Raja murder case?: गौरतलब है कि, मेघालय पुलिस कल मंगलवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी आरोपी सोनम रघुवंशी और तीन दूसरे आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएट करने चेरापूंजी के वेई सवाडोंग फॉल्स पहुंची थी। इस दौरान उन्हें हत्या में प्रयुक्त एक और हथियार बरामद करने में कामयाबी मिली। हत्यारों ने कत्ल के बाद इसे गहरी खाई में फेंक दिया था। पुलिस इस पूरे हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है ताकि आरोपी किसी भी तरह के संदेह का लाभ न लेने पाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। इससे पहले, पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ तय वक़्त के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के कोशिश जारी है।