युवती ने कहा- No Means No… तो बौखलाया युवक, खुद के इस बॉडी पार्ट पर चला दिया ब्लेड, हालत नाजुक
युवती ने कहा- No Means No... तो बौखलाया युवक, खुद के इस बॉडी पार्ट पर चला दिया ब्लेडWhen Girl Says No Means No so Young man Cut His Body Part
Teacher love with her student's father
मथुराः Girl Says No Means No उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एकतरफा प्यार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल युवती ने शादी के लिए मना कर दिया तो युवक ने खुद पर धारदार चीज से हमला कर खुदकुशी की कोशिश की है, साथ ही युवती पर युवक ने हमला कर दिया। हादसे मंे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है।
Girl Says No Means No मिली जानकारी के अनुसार मामला नागला जिले का है, जहां डा्रइवरी करने वाला एक युवक गांव की ही युवती से प्यार करता था। लेकिन युवक का प्यार एकतरफा था युवती की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं था। बताया गया कि आरोपी कई बार युवती को प्रपोज कर चुका था, लेकिन युवती उसे मना कर चुकी थी।
सोमवार को जब वह फिर से उसे वह लड़की दिखी तो उसके सरेआम उसे फिर से प्रपोज किया। लड़की के हमेशा की तरह उसे मना कर दिया। युवती की ओर से ना सुनते ही युवक बौखला गया और उसने ब्लेड से खुद पर हमला कर लिया। वह यहीं नहीं रुका, उसने लड़की पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर वहां लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
उत्तर प्रदेश: मथुरा में लड़की के परिवार द्वारा शादी के प्रस्ताव से इंकार करने पर लड़के ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
SP ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने कहा, "युवक के गले पर चोट पाई गई है। पुलिस की टीम को गांव में भेजा गया है। जांच जारी है, जांच का परिणाम आते ही कार्रवाई की जाएगी।" pic.twitter.com/ouydymSwlt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2022
वहीं, युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा सुबह सीएनजी गैस भरवाने जा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवक की मां ने कहा कि उन्होंने किस वजह से हमला किया इसकी उनको जानकारी नहीं हैं।
Read More: सरकारी नौकरी: PFCL में निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुल्क में मिलेगी छूट, जल्द करें आवेदन
दूसरी तरफ, लड़की का कहना है कि युवक ने गाड़ी रोककर उसे प्रपोज किया और शादी करने के लिए पूछने लगा। जब मैंने मना कर दिया तो खुद को और मुझे मारने की धमकी देने लगा। मैंने उसकी धमकी को नजरअंदाज किया और वहां से जाने लगी। तभी उसने अपनी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया. फिर मुझ पर भी हमला कर दिया, जिससे मेरे हाथ में जख्म हो गए।

Facebook



