‘मैं आजाद हूं’.. पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से किया स्नान, प्रेमी के साथ कई बार हो गई थी फरार
'मैं आजाद हूं'.. पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से किया स्नान, When the man got divorce from his wife, he took bath with milk
गुवाहाटीः पत्नी से तलाक मिलने की खुशी में एक शख्स ने दूध से स्नान किया है। भले ही ये बात आपको हवा-हवाई लगे लेकिन खबर बिल्कुल सही है। मामला असम का है। नलबाड़ी जिले के निवासी माणिक अली ने पत्नी से कानूनी तौर पर अलग होने की खुशी मनाने के लिए दूध से स्नान किया है। माणिक अली का दूध से नहाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर चमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में माणिक अली कह रहे है कि आज से मैं आजाद हूं।वो अपने प्रेमी के साथ भागती रही और मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा।मेरे वकील ने मुझे बताया कि मेरा अब तलाक हो गया है।इसलिए अब मैं जश्न मनाने के लिए दूध से स्नान कर रहा हूं।वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी पत्नी पहले भी कम से कम दो बार भाग चुकी थी, इससे पहले कि दोनों ने आपसी सहमति से अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला किया।
माणिक अली के इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।ज्यादातर लोग इसे एक शर्मनाक हरकत बता रहे हैं।उनका कहना है कि जहां देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास दो वक्त का भोजन नहीं है, वहां इस तरह से दूध की बर्बादी किस काम की।
पत्नी से तलाक की खुशी में शख्स ने दूध से किया स्नान #DivorceCelebration #ViralStory #AssamNews @Sunilpattel pic.twitter.com/TlBL8bcXpM
— IBC24 News (@IBC24News) July 13, 2025

Facebook



