क्लास रूम में देसी कट्टा लेकर पहुंचा स्टूडेंट तो मची दहशत, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

When the student reached the class room with a desi katta स्कूल बैग में अवैध हथियार मिलने से पूरे क्लास रूम में हड़कंप मच गया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

 Class room with a desi katta

 Class room with a desi katta: राजस्थान। वर्तमान के बच्चे आखिर किस दिशा में जा रहे हैं। स्कूल में छात्र कभी तमंचा ​तो कभी तलवार लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला दौसा के एक सरकारी स्कूल का है। जब एक छात्र के स्कूल बैग में देसी कट्टा मिला।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य बनवारी लाल मीणा को किया गया। इसके बाद एक के बाद एक शिकायत मिलते ही चली गई। छात्रों ने बताया कि ​कुछ स्टूडेंट मोबाइल लेकर आते हैं। इस ​शिकायत पर शिक्षकों ने एक टीम बनाई ताकि प्रत्येक बच्चे के बैग ​का जांच हो।

Read more: NEET UG Admit Card 2022: इस दिन होगा ICSE और ISC बोर्ड रिजल्ट! इस लिंक पर जाकर करें चेक

 Class room with a desi katta: इसी दौरान जांच दल जब कक्षा 12 में पहुंचा तो एक 16 वर्षीय स्टूडेंट के बैग में अवैध हथियार दिखाई दिया। शिक्षक हैरान थे क्योंकि उन्होंने पहले इस तरह का हथियार नहीं देखा था। ऐसे में तत्काल बसवा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बसवा थाना अधिकारी दारा सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और हथियार को देखा तो उन्होंने पुष्टि करते हुए शिक्षकों को जानकारी दी कि यह देशी कट्टा है।

स्कूल बैग में अवैध हथियार मिलने से पूरे क्लास रूम में हड़कंप मच गया और सभी बच्चे भयभीत हो गए। इसके बाद सादा वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने 12वीं क्लास के छात्र को निरुद्ध किया और थाने ले जाया गया। यहां 12वीं के स्टूडेंट से पूछताछ की गई। प्राथमिक पूछताछ में छात्र ने सफाई दी है कि यह देसी कट्टा उसका नहीं है। उसके किसी परिचित दोस्त ने यह देसी कट्टा रखने के लिए दिया था। अब पुलिस स्टूडेंट के दोस्त की भी तलाश कर रही है।

Read more: आप भी हैं ‘पानी पूरी’ खाने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Class room with a desi katta: पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जैसा छात्र ने बताया है उस आधार पर उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले में छात्र के दोस्त की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि यह छात्र झूठ बोल रहा है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर क्लास रूम में देसी कट्टा मिलने के मामले में शिक्षा विभाग ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा ने बांदीकुई सीबीईओ और प्रिंसिपल से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें