बीजद का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है: धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के लोगों से पूछा

बीजद का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है: धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के लोगों से पूछा

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 12:39 AM IST

भुवनेश्वर, 27 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को जनता से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बीजू जनता दल (बीजद) का संभावित उम्मीदवार कौन है? जिससे राजनीति चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

प्रधान ने दिन के समय अपनी सभी सात रैलियों में जनता से यही सवाल किया।

संबलपुर लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान संपन्न हो जाने के बाद प्रधान ने सोमवार को बदशाही, नीलगिरि, सिमुलिया, बाड़ी, धामनगर और बालासोर में सभाओं को संबोधित किया। इन सभी जगहों पर एक जून को मतदान होना है।

उन्होंने सभाओं में जनता से कहा कि भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने से निश्चित रूप से मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करेंगे। इसके विपरीत, उन्होंने लोगों को आगाह किया कि बीजद उम्मीदवारों के लिए मतदान करने से प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई आश्वासन नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने के लिए कमल के निशान का समर्थन करें और भारत को समृद्धि की ओर ले जाएं।’’

सत्तारूढ़ बीजद द्वारा भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए गए थे। ऐसे में प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए बीजद के उम्मीदवार के संबंध में पूछे जा रहे सवाल इसी की प्रतिक्रिया में प्रतीत होते हैं।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत