India Pakistan War | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: India Pakistan War ऑपरेशन सिंंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए शिगुफे की अपने बड़बोले पल के लिए मशहूर ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को न सिर्फ दोहराया। बल्कि इस बार ये भी जोड़ दिया कि दोनों देशों के बीच टकराव में 5 लड़ाकू विमान गिराए गए। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किस देश के कितने विमान गिराए गए हैं। पर कमाल की बात ये कि विपक्ष ने फिर से ट्रंप के बयान पर अब यहां केंद्र सरकार के घेरने का प्लान बना लिया है।
India Pakistan War 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और POK से संचालित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने ऑपरेशन सिंंदूर चलाया। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था तब 10 मई को अचानक ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता और सीजफायर का ऐलान कर दुनिया को चौका दिया था।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार ये कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराई। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान एक बार फिर ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर पर नया बयान दिया।
डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान और दावों पर अब सियासत भी तेज हो गई है। भारत-पाक संघर्ष विराम पर पहले से कांग्रेस सवाल उठाती रही। कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार से 3 सवाल पूछे। कांग्रेस ट्रम्प के इन्हीं दावों पर मानसून सत्र में केंद्र सरकार से जवाब चाहती है। मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। यानी इस मुद्दे पर सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं।