नई दिल्ली: Tina Dabi decide marry यूपीएससी के 2015 बैच में टॉप करने वाली IAS अफसर Tina Dabi की दूसरी शादी को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। IAS Tina Dabi, IAS Pradeep Gawande के साथ सात फेरे लेने वालीं हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। बता दें कि IAS Tina Dabi ने साल 2015 में करियर की ऊंचाई छुआ, फिर 2018 में अतहर कश्मीर निवासी आमिर खान से शादी, लेकिन चार साल बाद 2020 में उनका तलाक हो गया और अब 2022 में दूसरी बार शादी होने वाली है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Tina Dabi decide marry बता दें कि टीना मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहनेवाली है। टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था। टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास डिविजन में पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली है। टीना ने यहां पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया। इस परीक्षा में भी वो टॉप कर गईं। ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम के सेकंड टॉपर से हुई। उनका नाम- अतहर आमिर खान है. वो कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहनेवाले हैं।
साल 2016 में दिल्ली में एक समारोह में दोनों मिले। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और फिर शादी तक बात पहुंच गई। टीना ने तब कहा था- पहली नजर में ही उनसे मुझे प्यार हो गया था। तब एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था कि उन्हें अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित किया। वो अतहर की खुलकर तारीफ करते दिखती थीं। 2 साल तक ये सब चलता रहा।
Read More: Naxal attack: IED की चपेट में आने से 2 जवान घायल, सर्चिंग पर निकले थे DRG के जवान
साल 2018 में टीना और अतहर ने शादी कर ली। ये हाईप्रोफाइल शादी खूब चर्चा में रही, लेकिन 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी। दोनों ने इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया। क्योंकि ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी हिट थी, दोनों एक-दूसरे को लेकर कई पोस्ट किया करते थे।
28 वर्षीय महिला IAS अफसर फिलहाल राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं। उन्होंने अब अपनी जिंदगी का एक और बड़ा फैसला लिया है। वो प्रदीप गंडावे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वो साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं। प्रदीप फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं।
प्रदीप का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था। उनका पूरा नाम Gawande Pradeep Keshaorao है।और वो टीना से 13 साल बड़े हैं। प्रदीप ने नासिक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेकंड डिविजन में MBBS किया है। बाद में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया। ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला।
Read More: जारी रहेगा मौसम का कहर, मौसम विभाग ने जारी की देश के इन राज्यों के लिए चेतावनी